हिमाचल में जल शक्ति विभाग का कारनामा, उपभोक्ता को थमा दिया 48 हजार का बिल,
कुल्लू: जिला कुल्लू की उझी घाटी में जल शक्ति विभाग के द्वारा ग्रामीणों को भारी भरकम बिल भेजे गए है। जिससे घाटी के ग्रामीण अब काफी परेशान हो गए है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने नियमित रूप से पानी के बिल भरे है और उसके बाद भी उन्हें विभाग द्वारा हजारों रुपये के बिल भेजे गए है जो बिल्कुल भी सही नही है। कटराईं के रहने वाले स्वरूप लाल उपाध्याय को जल विभाग ने 48, 734 रुपए का पानी का चार महीने के बिल दिया तो वह परेशान हो गए। क्योंकि दिसंबर 2020 तक वह नियमित रूप से अपना पानी का बिल भरते रहें हैं।
हांलाकि दिसंबर महीने के पानी का बिल करने की रिसीद उनके पास है लेकिन जनवरी से मई 2021 तक का पानी का बिल 48 हजार से अधिक आया तो दंग रह गए। वहीं पर गांव बशकोला के निवासी कुंजन बौध को भी अप्रैल 2021 तक का पानी का बिल 26,763 थमा दिया है। जब उपभोक्ता ने जल शक्ति विभाग के कार्यालय में रजिस्टर में एंट्री देखी तो 20 सिंतबर 2020 को उन्होंने 2700 रुपये बिल के अदा किए हैं। लेकिन सात महीने में 26 हजार रुपए से अधिक पानी का बिल आने से हैरान रह गए। कुंजन बौध ने बताया कि जब उन्होंने जल शक्ति विभाग के कार्यालय में जाक अपना रिकार्ड खंगाल तो वहां पर पूरानी रिडिंग विभाग के रजिस्टर में कहीं भी अंकित नहीं थी।
जल शक्ति विभाग से पूछताछ करने पर उन्हें बताया कि विभागीय गलती जो पिछले कई वर्षों से मीटर रिडिंग नहीं लेने और सरकारी दस्तावेज को दुरूस्त न रखने की वजह से हुई है। उन्होंने कहा कि सरकारी दस्तावेज को सही रखने का कार्य विभाग का है उसके लिए आम जनता से हजारों के पानी के बिल की भरपाई क्यों की जा रही है। उधर जलशक्ति विभाग उपमंडल कटराईं के सहायक अभियंता अंलकृत प्रकाश ने कहा कि कोरोना काल के चलते मार्च 2020 से उपभोक्ताओं को बिल नहीं दिए गये थे। लेकिन अब हर महीने पानी के बिल रिडिंग के हिसाब आया करेगा। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्तओं के बिल अधिक हैं वह किश्तों में बिल की अदायगी कर सकते हैं।
The post हिमाचल में जल शक्ति विभाग का कारनामा, उपभोक्ता को थमा दिया 48 हजार का बिल, appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2U60IkV
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: