Ads Top

एसड़ीएम पांगी व डॉक्टर का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, 72 घंटो में वापिस आने पर भी हो रहा कोरोना टेस्ट

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधारने के लिए पांगी प्रशासन द्वारा जब स्वास्थ्य विभाग की टीम पर शिकांजा कसा तो विभाग के डॉक्टर द्वारा एसड़ीएम आॅफिस पहुंचकर एसड़ीएम पांगी विश्रुत भारती के साथ बहेसबाजी व अभद्र व्यवाहर करने का मामला सामने आया है। दरसाल 12 जून को पांगी बीएसएनएल के एसड़ीओ बलवंत सिंह जरूरी काम को लेकर कुल्लू गए हुए थे। जब अगल दिन वह कुल्लू से वापिस पांगी आ रहे थे तो सुगलवास में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ तैनात डॉक्टर कुशल ने एसडीओ की गाड़ी को रोककर उन्हें कोरोना टेस्ट करवाने के कहा, एसडीओ ने विभाग की टीम को बताया कि वह बीते दिन जरूरी काम को लेकर कुल्लू किए हुए थे।

जिसके बाद वह 72 घंटे की बीच वापिस पांगी आए हुए है। इतने में एसडीओ व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बहसबाजी शुरू हो गई बहसबाजी इतने समय तक चलेगी मामला एसडीएम पांगी तक पहुंच गया। एसडीओ ने इस संबंध में डॉक्टर द्वारा किए गए व्यवाहर की लिखत शिकायत एसडीएम को दे दी। जिसके बाद एसडीएम पांगी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के मुखिया डॉ कुशल को अपने कार्यालय बुलाया जब डॉक्टर कुशल अपना तर्क देने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो वहां पर एसडीएम पांगी के साथ बहसबाजी करने लगे। हालांकि इस दौरान एसडीएम व डॉक्टर के साथ हुई बहसबाजी का एक आॅडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। जिसमें सुना जा सकता है कि एसडीम पांगी डॉक्टर को कह रहे हैं कि आप मेरे चेबर से बाहर निकल जाए। आपको बता दें कि इस आॅडियो से पहले एसडीएम के साथ उक्त डाक्टर की काफी समय तक बहस हुई थी। जिसके बाद गुस्साए एसडीएम ने डॉक्टर को अपने चेंबर से बाहर निकलने के आदेश दे दिए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम पांगी विश्रुत भारती ने बताया कि उनके पास एसडीओ बीएसएनल बलवंत सिंह द्वारा लिखित रूप से शिकायत दर्ज करवाई हुई है। उन्होंने बताया कि उसके बाद उन्होंने डॉ. कुशल को अपने कार्यालय बुलाया हुआ था। कार्यालय में आते ही उन्होंने अपना फोन निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसकों लेकर उनके साथ बहसबाजी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां पांगी में लाचार हुई स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं से लोग परेशान होना पडा रहा है। वही अब डॉक्टर के इन कारनामों से पांगी प्रशासन को भी परेशान होना पड़ रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ चंबा कपिल ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में है। उन्होंने बताया कि एसड़ीएम व विभाग के डॉक्टर के साथ हुई बहसबाजी को लेकर जांच की जा रही है।

The post एसड़ीएम पांगी व डॉक्टर का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, 72 घंटो में वापिस आने पर भी हो रहा कोरोना टेस्ट appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3vHC1Z7
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.