मंडीः हटली पुलिस ने दसीयूं में युवक से पकड़ा 8 ग्राम चिट्टा
मंडी। सरकाघाट क्षेत्र के तहत आने वाली हटली पुलिस के द्वारा बारी गांव के एक युवक से दसीयूं में आठ ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके उस पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब पुलिस के द्वारा दसियूं के पास नाका लगा रखा था तो इस दौरान बारी गांव का एक युवक यहां से पैदल जा रहा था। पुलिस को देखकर वहा घबरा गया और भागते की कोशिश करने लगा।
इस दौरान भागते हुए उसने एक लिफाफा साईड में फैंक दिया। इस पर पुलिस को भी शक हुआ तो पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। थोड़ी दूरी पर ही पुलिस की टीम उसे पकड़ने में कामयाब हो गई। इस दौरान उसने जो लिफाफा फेंका था उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से आठ ग्राम चिट्ठा पाया गया। पुलिस ने चिटटा अपने कब्जे में ले लिया है और अरोपी युवक अजय शर्मा निवासी बारी को गिरफ्तार कर उस पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस मामले की पुस्टि थाना प्रभारी हटली के प्रभारी उधम सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि युवक को 8 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया है और उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
The post मंडीः हटली पुलिस ने दसीयूं में युवक से पकड़ा 8 ग्राम चिट्टा appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2StC3GJ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: