मंडीः सरकाघाट की सुमन ने बिना छुट्टी लिए चार माह में 8000 लोगों को लगाई वैक्सीन
मंडी। कोरोना से लोगों की जिंदगियों को बचाने के लिए अपनी जान का जोखिम लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दिन रात जुटे हुए हैं। इन्हीं में से एक सरकाघाट क्षेत्र की फतेहपुर पंचायत की निवासी एएनएम सुमन ठाकुर भी हैं, जिन्होंने बिना छुट्टी लिए 4 महीने में करीब 8000 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई है और इस कार्य मेंं जुटी हुई हैं। सुमन ठाकुर वर्तमान में सिविल अस्पताल ठियोग स्वास्थ्य खंड मटियाना में अपनी ड्यूटी दे रही हैं।
सुमन ने फरवरी से मई तक बिना छुट्टी लिए हुए 8000 लोगों का टीकाकरण किया है। सुमन के इस सराहनीय कार्य पर सरकाघाट के लोगों को इस बेटी पर गर्व है। सुमन ठाकुर ने बताया कि कोरोना के दौर में बहुत से लोगों की जिंदगियां बर्बाद हो गई हैं। अब कोई घर बर्बाद ना हो इसके लिए सभी लोगों को वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी है। सुमन ने कहा कि वह इस कार्य में जुटी हुई हैं और जब तक कोरोना को खत्म नहीं कर देंगे तब तक हार नहीं मानेंगी।
उधर, सुमन के इस सराहनीय कार्य के लिए प्रदेश बीजेपी आईटी सेल के सदस्य विनय राणा ने सुमन ठाकुर के कार्य की सराहना की है। वहीं, सरकाघाट के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील शर्मा ने भी सुमन ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि जब तक देश में इनके जैसे लोग स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं, तब तक कोई भी महामारी देश पर भारी नहीं पड़ सकती।
The post मंडीः सरकाघाट की सुमन ने बिना छुट्टी लिए चार माह में 8000 लोगों को लगाई वैक्सीन appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3zw46Gh
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: