Ads Top

मंडीः पीओ सेल मंडी ने जम्मू से इस तरह पकड़ा उद्घोषित अपराधी

मंडी। पीओ सेल मंडी की टीम ने मंडी जिला न्यायालय में विचाराधीन सड़क दुर्घटना मामले में भगौड़े चल रहे एक आरोपी को जम्मू से पकड़ा है। जानकारी के अनुसार आरोपी गुलाम जिलानी पुत्र मोहम्मद दीन निवासी नेरचौक तहसील बल्ह जिला मंडी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला सदर पुलिस थाना के अंतर्गत दर्ज हुआ था।

 

वहीं, यह मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था। इस पर वर्ष 2014 में न्यायालय ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था। वहीं, पीओ सेल टीम इंचार्ज एएसआई ओमप्रकाश शर्मा, एलएचसी दिनेश चौधरी और कांस्टेबल विवेक भंगालिया द्वारा आरोपी का जम्मू के जेके मेडिसिटी हास्पिटल, छनी हिम्मत में मौजूद होने की सूचना मिली।

 

इस पर पीओ सेल टीम ने उसे धर दबोच लिया। पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी गुलाम जिलानी को सदर पुलिस थाना के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।



from WordPress https://ift.tt/2RVFsh4
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.