Ads Top

मंडीः सरकार, आठ सालों से दो बच्चों को लेकर अकारण ही दूर रह रही घरवाली

मंडी। सरकाघाट क्षेत्र के तहत आने वाली नरोला पंचायत के बारी बाग गांव के एक दुखियारे पति ने सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। परेशानी के दौर से  गुजर रहे राजकुमार पुत्र प्यार सिंह ने बताया कि करीब आठ सालों से उसकी पत्नी बिना किसी कारण के उसके दो बच्चों को लेकर दूर रहती है।
इसकी पत्नी उस पर आरोप लगाती है कि वह उससे मारपीट करता है इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। मगर राजकुमार ने कभी ऐसा नहीं किया है। अब तक पंचायत, महिला आयोग, उपमंडल प्रशासन, जिला प्रशासन तक मामला पहुंच चुका है और सभी जगहों से उसकी पत्नी को यही कहा गया है कि वह दोनों मिलजुल कर अपने परिवार के साथ रहे। राजकुमार ने कहा कि वह सभी समझौतों को मान चुका है, लेकिन उसकी पत्नी घर आने को तैयार ही नहीं। ऐसे में ना तो वह उसे तलाक दे रही है और ना ही  घर आने को तैयार है। पिछले आठ सालों से इस समस्या के चलते वह तनाव में है।
क्योंकि उसकी घरवाली उसे कोई रास्ता नहीं दे रही। राजकुमार ने बताया कि उसके माता पिता बुजुर्ग हैं और उसे उनकी देखभाल करनी पड़ती है। ऐसे में वह मेहनत मजदूरी करे या घर को संभाले। उसने सरकार और प्रशासन ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी समस्या का समाधान किया जाए।
अगर उसकी पत्नी नहीं आना चाहती तो वह उसे तलाक दे या तो फिर घर चली आए। क्योंकि यह बात वह कई बार उसे कह चुका है कि अगर वह नहीं आना चाहती तो ठीक है, मगर बाद में आकर वह उसकी संपत्ति पर अधिकारी ना जताए। 

The post मंडीः सरकार, आठ सालों से दो बच्चों को लेकर अकारण ही दूर रह रही घरवाली appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2T662og
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.