Ads Top

सैलानियों से गुलजार हुआ रोहतांग दर्रा, सोमवार को दर्रे हजारों सैलानी

कुल्लू: देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए विख्यात पर्यटन नगरी मनाली का रोहतांग दर्रा आखिर पर्यटकों के लिए बहाल हो गया। सोमवार को पर्यटक रोहतांग दर्रा के दीदार के लिए पहुंचे हालांकि रोहतांग जाने के लिए उन्हें आॅनलाइन परमिट लेना पड़ रहा है। सोमवार को पहले दिन दर्रा बहाल होते ही सुबह ही पर्यटकों ने रोहतांग का रुख करना शुरू कर दिया।

हालांकि पहले दिन वाहनों की संख्या कम रही लेकिन पर्यटकों की बढ़ रही संख्या के चलते आने वाले दिनों में रोहतांग के दीदार करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। एनजीटी के आदेशों सहित कोविड के नियमों के पालन की शर्त पर पर्यटकों को रोहतांग जाने की अनुमति मिल गई है। पर्यटकों के लिए मनाली प्रशासन अभी मैनुअली ही परमिट जारी कर रहा है तथा व्यवस्था बनाने तक स्थानीय पर्यटक वाहनों को ही रोहतांग जाने की अनुमति दे रहा है।

लेकिन स्थिति सामान्य हो जाने पर पर्यटक आॅनलाइन परमिट प्राप्त कर रोहतांग जा सकेंगे। वही, प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटकों को कोविड रिपोर्ट पर छूट देने के बाद से मनाली में पर्यटकों की आमद बढऩे लगी है। प्रदेशभर से भी 100 से अधिक वाहन मनाली आ रहे हैं, जबकि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों का आंकड़ा भी 500 के पार होने लगा है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों से पर्यटकों की आमद में बढ़ौतरी हुई है। उन्होंने कहा कि 20 जून के बाद पर्यटकों का सैलाब उमडऩे की उम्मीद है।



from WordPress https://ift.tt/3vnOC3B
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.