Ads Top

चंबाः पांगी घाटी में बोलेरो गाड़ी दुर्घनाग्रस्त, एक की मौत छह घायल

चंबा। हिमाचल के चंबा जिले के तहत आने वाली पांगी घाटी के किलाड़ टटन मार्ग पर एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। हादसे में सुरेंद्र 26 पु‌त्र बलदेव निवासी गांव टटन की मौत हो गई।

 

वहीं, इस दुर्घटना में  19 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र सतपाल, 18 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र प्रेम राज, 20 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र जनम सिंह, 19 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र देवराज, 20 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र ध्यान सिंह सभी निवासी टटन ग्राम पंचायत करियास और 19 वर्षीय चालक साहिल कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी गांव एवं पंचायत करेल शामिल हैं।

 

उधर, हादसे की भनक लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत किलाड़ अस्पताल ले जाया गया और उनको उपचार दिया गया। उधर, मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद हादसे की छानबीन शुरू कर दी।

The post चंबाः पांगी घाटी में बोलेरो गाड़ी दुर्घनाग्रस्त, एक की मौत छह घायल appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3A0jr1N
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.