मंडीः माकपा नेता भूपेंद्र सिंह बोले, पुलिस और सरकार में फैली अफरा तफरी की खुली पोल
मंडी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सरकाघाट व धर्मपुर क्षेत्रीय कमेटी के सचिव व पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने राज्य सरकार और पुलिस में फैली अफरा तफरी को चिंताजनक बताया है। उन्होंने इसे गंभीर मुद्दा बताया और कहा कि कुल्लू में केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात आला पुलिस अफसर और मुख्यमंत्री के पीएसओ और कुल्लू जिला के पुलिस अधीक्षक में हुई हाथापाई बहुत ही गंभीर विषय है। इसमें दोनों पक्षों की ओर से कोताही बरती गई और ऐसी बारदात हो गई।
इसमें मुख्यमंत्री के एक पीएसओ ने जिस प्रकार से पुलिस अधीक्षक कुल्लू को लात मारी वह बहुत ही गैर कानूनी कार्य था और इस पीएसओ के बारे में पहले भी ऐसी ही कई शिकायतें मिली हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री के नाम पर हर कोई आला अधिकारियों को डरा धमका सकता है और मारपीट भी कर सकता है। इस सारे प्रकरण में किस व्यक्ति की ओर से क़ानून की धज्जियां उड़ाई गई हैं इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से दोषियों पर तुरंत कठोर कार्रवाई करने की भी मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह व मुख्य सचिव अनिल खाची के बीच हुई बहस का मामला भी मीडिया में उजागर हुआ है, जिसमें मंत्री के द्वारा मुख्य सचिव से अभद्रतापूर्ण बर्ताव किया गया है। इसी प्रकार ही यह मंत्री जनमंचों में भी अधिकारियों से अभद्रता करते रहते हैं और दस दिन पहले करसोग में भी ऐसा ही बर्ताव किया गया था।
जलशक्ति मंत्री ने आनी निरमंड दौरे में भी किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया था। इन सब घटनाओं से ये बात स्पष्ट हो गई है कि इस सरकार में मुख्यमंत्री की पकड़ अपनी ही सुरक्षा व्यवस्था को संभालने वाले पुलिस कर्मियों व अन्य अधिकारियों पर बहुत ढीली है और मुख्यमंत्री से भी ज़्यादा शक्तियां एक मंत्री के पास हैं जो आम जनता से लेकर मुख्य सचिव तक को हड़काता रहता है, लेकिन मुख्यमंत्री मौनी बाबा बनकर रह गए हैं जो बहुत ही अजीबोगरीब और चिंतित करने वाली बात है।
The post मंडीः माकपा नेता भूपेंद्र सिंह बोले, पुलिस और सरकार में फैली अफरा तफरी की खुली पोल appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3gSiPDQ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: