Ads Top

मंडीः बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट पर्यटकों को प्रवेश देना सबसे बड़ी भूल

मंडी। अभी कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हो रही और प्रदेश सरकार के द्वारा तीसरी लहर को पूरी तरह से दावत दी जा रही है। यह बात पूर्व सैनिक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के पर्यटकों को प्रदेश में प्रवेश करवाना सरकार की सबसे बड़ी भूल है और पूर्व सैनिक संगठन ऑनरेरी ‌कमीशन अफसर कल्याण एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य इस बात का कड़ा विरोध जताते हैं।

 

कहा कि एक दिन में ही बिना कोरोना टैस्ट के हजारों पर्यटकों ने प्रदेश में प्रवेश कर लिया है। कहा कि इस तरह सरकार जनता की जान को खतरे में डाल रही है, जबकि इससे पहले भी इस तरह के गलत निर्णयों के कारण सरकार ने दूसरी लहर को बुलावा दिया था और आज तक प्रदेशभर में हजारों लोगों की जाने चली गई, मगर सरकार अभी भी अपनी इस गलत रवैये को बदल नहीं रही है।

 

कहा कि अगर कोई संक्रमित पर्यटक जब होटल, ग्रामीण क्षेत्र, शहर या बस सहित कहीं पर भी जाएगा तो सभी जगह लोगों को संक्रमित करता जाएगा, इससे कोरोना संक्रमण तेजी से फैलेगा और अब दूसरी लहर से अधिक तबाही मचाएगा। पूर्व सैनिक संगठन ने सरकार को इस गलत निर्णय को तुरंत वापस लेने और प्रदेश की ‌सीमाओं में प्रवेश करने वाले हर नागरिक की कोरोना टैस्टिंग करने की मांग की है।



from WordPress https://ift.tt/3cFJgdB
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.