Ads Top

मंडीः बाल गृह भरनाल का टास्क‌ फोर्स कमेटी ने किया निरीक्षण

मंडी। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को लेकर बाल संस्थान भरनाल की देखभाल के लिए गठित टास्क फोर्स कमेटी की बैठक बाल गृह भरनाल में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता एसडीएम जफर इकबाल ने की। इस कमेटी में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मंडी डीआर नायक, बाल विकास परियोजना अधिकारी गोपालपुर आरआर भारद्वाज तथा मेडिकल ऑफिसर ढलवान ने भी भाग लिया।

 

टास्क फोर्स कमेटी के सभी सदस्यों ने बाल गृह परिसर का निरीक्षण किया तथा संस्थान में रह रहे सभी 36 बच्चों को वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बारे में बताया तथा उससे बचने के उपायों तथा लक्षणों के बारे बताया। एसडीएम ने संस्थान के अधीक्षक तथा सभी कर्मचारियों को कोविड -19 से बचाव के लिए पूरी हिदायतों व सावधानियां बरतने को कहा, ताकि कोई भी बालक इस संक्रमण की चपेट में न आए। उन्होंने हर रोज बाल गृह में सैनिटाईजर का छिड़काव करने को कहा।

 

इसके साथ ही बीएमओ से भी बाल गृह के सभी कर्मचारियों को कल तक वैक्सीनेशन करने को कहा। एसडीएम जफर इक़बाल ने बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिंक तथा विटामिन सी की गोलियां अपने कार्यालय से उपलब्ध करवाने को कहा।



from WordPress https://ift.tt/3yQxd6N
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.