Ads Top

मंडीः तेज तूफान और भारी बारिश के बीच भीगते हुए करना पड़ा अंतिम संस्कार

मंडी। भरनाल स्थित मोक्षधाम में सैड नहीं होने के चलते मृतकों का अंतिम संस्कार तेज तूफान, बारिश और धूप में करना पड़ता है। दो दिन पूर्व एक बुजुर्ग की मौत होने के बाद उसका अंतिम संस्कार करते समय इतनी तेज तूफान और बारिश लगी कि मृतक को जलाने वालों का हाल बेहाल हो गया। इनकों भारी बारिश के चलते कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।

 

कुछ लोगों का छाते का सहारा लेते हुए देखा गया मगर यह छाते भी हवा में उड़ते दिखाई दिए। ऐसे में प्रभावितों ने पंचायत और सरकार से नाराजगी जाहिर की। भरनाल के ग्रामीणों ने सरकार प्रशासन और पंचायत से मांग उठाई ह‌ै कि भरनाल श्मशानघाट के लिए शैड बनाया जाए ताकि लोगों को मृतकों का अंतिम संस्कार करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब भी गांव में किसी की मौत हो जाती है तो धूप या बारिश के मौसम में शव का अंतिम संस्कार करने में ग्रामीणों को बहुत अधिक कठिनाई होती है।

 

ग्रामीणों दलेर सिंह, रमेश चंद, प्रकाश चंद, अशोक कुमार, जीतराम, डोडा राम, चंद राम आदि का कहना है कि शैड का निर्माण करने में जमीन की समस्या सामने आ रही है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग उठाई ‌कि जल्द ही जमीन की अड़चन को दूर करके इस श्मशानघाट के लिए शैड बनवाया जाए।



from WordPress https://ift.tt/2Rgsjiv
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.