हिमाचलः जोगिंद्रनगर के चांदनी में डूबते बेटे को बचाने खड्ड में कूद गई मां, दोनों की मौत
मंडी। जोगिंद्रनगर के टिकरू पंचायत के चांदनी गांव में अपने डूबते हुए बेटे को बचाने के लिए मां ने खड्ड के गहरे पानी में छलांग लगा दी और इस घटना में दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मां और उसका दस साल का बेटा जब खेतों में काम कर रहे थे, तो बेटे का पांव अचानक फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा।
बेटे को गिरते देख मां से नहीं रहा गया और उसने भी तालाब में छलांग लगा दी। वह बेटे को तो नहीं बचा पाई मगर अपनी जान भी गंवा दी। घटना का पता चलते ही ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। पानी गहरा होने के कारण दोनों को बहुत मश्किल से निकाला गया और जब राजो देवी पत्नी अच्छर सिंह और 9 साल के अभिशेक पुत्र अच्छर सिंह को जैसे तैसे निकालकर अस्पताल में लाया गया तो वहां पर उनको मृत घोशित कर दिया गया। अच्छर सिंह आईटीआई जोगिंद्रनगर में कार्यरत हैं।
The post हिमाचलः जोगिंद्रनगर के चांदनी में डूबते बेटे को बचाने खड्ड में कूद गई मां, दोनों की मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3h2gZzn
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: