दर्दनाक हादसा: बेटी की शादी का सामान लेने गई मां की सड़क हादसे में मौत
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में बेटी की शादी का सामान लेने गई माता की सड़क हादसे में मौत,अगर यह कोरोना न होता तो यह लाकडाऊन न होता और लाकडाऊन न होता तो उर्मिला बस में सफर करके घर सुरक्षित पहुंचती। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर बस सुविधा केबल नाम मात्र की है।अगर बंगाणा उपमंडल आना जाना हो तो पहले बड़सर फिर बडसर से लठियाणी होते हुए बंगाणा पहुंचना पडता है। जिला उना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की सोहला सिंगी धार पर स्थित चमयाडी पंचायत के गांव सरोह की लगभग 50साल की उर्मिला देवी पत्नी कश्मीर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई।
उर्मिला देवी की दुसरे न की बेटी की शादी चार जुलाई को तय की गई थी। उर्मिला देवी वेटी की शादी के लिए गहने बनाने के लिए बड़सर बाजार में ग ई थी। और बहां से वापिस घर आ रही थी तो घर से कुछ दुरी पर उनकी सकुटी स्किट हो गई।जिससे उर्मिला देवी को गंभीर चोटें आई।बहीं पर परिवार सदस्यों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उर्मिला देवी को बड़सर हस्पताल में पहुंचाया। परन्तु डॉ द्वारा उर्मिला देवी को मृत घोषित कर दिया। बहीं पर बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी प्रेम पाल शर्मा का कहना है कि मौके पर पुलिस टीम भेजी गई है।बही पर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।बहीं पर जांच जारी है।
The post दर्दनाक हादसा: बेटी की शादी का सामान लेने गई मां की सड़क हादसे में मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2TOelp2
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: