Ads Top

मंडीः बीपीएल चयन को लेकर जिप सदस्य मुनीष शर्मा की अगवाई में बीडीओ से मिला प्रतिनिधिमंडल

मंडी। बीपीएल चयन को लेकर नबाही वार्ड से जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा व रखोह से पंचायत समिति सदस्या सरसा देवी के नेतृत्व में सरकाघाट में एक प्रतिनिधिमंडल ने खंड विकास अधिकारी गोपालपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री को बीपीएल चयन प्रक्रिया को लेकर मांगपत्र सौंपा।

 

इस मौके पर मुनीष शर्मा ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना के काराण कई परिवार असामयिक मौतों के चलते आर्थिक हालातों से जूझा रहे हैं। कई विधवा महिलाएं अकेली अपने बच्चों की पढ़ाई व उनका पालन पोषण करने में असमर्थ हो रही हैं व किडनी या कैंसर की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों के परिवार भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। कुछ बच्चे इस दौरान अनाथ भी हुए हैं। कोविड आपदा के कारण पंचायतों की ग्राम सभाएं नहीं हो पा रही हैं, जिस कारण ऐसे परिवार बीपीएल प्रमाण पत्र न होने के कारण सरकार की योजनाओं व नौकरियों का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

 

प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि ग्राम सभाएं न होने की स्थिति में शीघ्र ही संबंधित एसडीएम की निगरानी में पंचायतों को बैठकों के माध्यम से ऐसे परिवारों का बीपीएल में चयन करने का अधिकार दिया जाए व सरकार की योजनाओं व नौकरियों में प्राथमिकता दी जाए।

The post मंडीः बीपीएल चयन को लेकर जिप सदस्य मुनीष शर्मा की अगवाई में बीडीओ से मिला प्रतिनिधिमंडल appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3vDELqo
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.