Ads Top

मंडीः भांबला में जबोठी खड्ड पर पुल बनने की सुलपुर जबोठ पंचायत के लोगों में जगी उम्मीद

मंडी। सरकाघाट क्षेत्र के तहत आने वाली सुलपुर जबोठ पंचायत के लोगों को जल्द ही जबोठी खड्ड पर पुल बनने की आस बंध गई है। जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने अपने सरकाघाट दौरे के दौरान पंचायत के लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पुल के लिए स्वीक़ृत राशि की पहली किस्त प्रदान की जाएगी और इस पुल का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

 

उन्होंने पंचायत के लोगों के सामने ही अधिकारियों को आदेश दिए कि वह जल्द से जल्द पुल कार्य शुरू करे, ताकि सुलपुर जबोठ पंचायत के लोगों को राहत मिल सके। पंचायत के प्रधान रवि राणा ने बताया कि उनको मंत्री ने कहा है कि शीघ्र पुल का काम शुरू होगा और उन्होंने अधिकारियों को भी इस बारे में आदेश दिए हैं।बता दें कि जबोठी खड्ड भांबला में भारी बरसात के चलते कई साल पहले पुल ढह गया था और इसके बाद सालों बीत जाने पर लोगों की सरकार से लगाई गई कई गुहारों और कई कार्यालयों के चक्कर काटने के बाद सरकार ने इस पुल को दोबारा बनाने के लिए स्वीकृत दी।

 

 

साल 2018 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पुल का शिलान्यास किया। मगर तीन सालों के बाद भी इस पुल का कार्य शुरु नहीं हो पाया। हर साल बरसात के मौसम में लोगों को खड्ड को पार करके अपनी गंतव्यों तक पहुंचना पड़ रहा है। ऐसे में बरसात के दिनों में लोग बाया भांबला होकर सुलपुर जबोठ को जाते हैं, जिसमें उनको कई किलोमीटर अधिक सफर करना पड़ता है। इस पुल के ढह जाने के बाद सुलपुर जबोठ और साथ लगती पंचायतों के 10 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं।  मगर अब मंत्री के आश्वासन के बाद लोगोंं को उम्मीद है कि जल्द ही उनके लिए पुल तैयार होगा।



from WordPress https://ift.tt/3wqzbcg
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.