चंबा में चरस की खेप समेत गिरफ्तार हुआ दुकानदार,
चंबा: जिला चंबा के सदर थाना की पुलिस टीम ने रविवार को एक दुकानदार को चरस की खेप समेत गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 204 ग्राम चरस की खेप बरामद की हुई है।
पुलिस को यह सफलता उस समय मिल जब सदर थाना की टीम सुबह 5 बजे उप निरीक्षक गोविंद पाल की अगुवाई में गश्त के लिए साहू क्षेत्र के लिए रवाना थी। उसी बीच गश्त के दौरान टीम ने जब एक दुकान में छापेमारी की तो दुकान से उक्त चरस की खेप बरामद की गई। पुलिस ने दुकानकार के मौके पर गिरफ्तार किया हुआ है। मामले की पुष्टी एसपी अरूल कुमार ने की है।
from WordPress https://ift.tt/3zn7LG1
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: