Ads Top

हिमाचल: नौकर की बेरहमी से हत्या, शव को जंगल जला दिया, पुलिस ने इस तरह किया खुलासा

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के उपमंडल ठियोग में एक सनसनीखेज करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक मालिक ने अपने नौकर को पीट-पीटकर हत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा एक नेपाली मूल के व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को जंगल में जला दिया था। कारोबारी ठियोग में वाशिंग सेंटर चलाता है। उधर पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान श्याम सिंह के रूप में हुई है।

नौकर को बेरहमी से मौत के घाट उतारने के पीछे के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए पुलिस ने अभियुक्त को रिमांड पर लिया है । मामले के अनुसार नेपाली युवक पिछले कई दिनों से लापता चल रहा था। एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि देवी मोड़ के समीप चल रहे वाशिंग सेंटर का मालिक अपने नौकर को आयरन स्टिक से पीट रहा था । इस घटना को उसने अपनी आंखों से देखा था । एक घंटे बाद जब शिकायतकर्ता वापस लौटा था, तो घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था ।

इसके बाद इलाके में चर्चा फैल गई कि नेपाली की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाया गया है । ठियोग के डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के बाद शव को जलाकर पहचान छिपाने का प्रयास किया गया है । मामले की जांच जारी है और फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्रित किये गए हैं । एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर आईपीसी की धारा 302 व 201 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।

The post हिमाचल: नौकर की बेरहमी से हत्या, शव को जंगल जला दिया, पुलिस ने इस तरह किया खुलासा appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3gzWQ4K
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.