हिमाचल व पंजाब की सीमा पर चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुए आरोपी की निशानदेही पर नशे के साथ नगदी और आभूषण भी बरामद
ऊना: उपमंडल गगरेट नंगल जरियाला में हिमाचल-पंजाब सीमा पर सोमवार को चिट्टे सहित पकड़े गए आरोपी अरविंद राणा के घर से पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ नगदी और आभूषण भी बरामद किए है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने यह नशे की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने आरोपी अरविन्द राणा के कुठेड़ा खैरला स्थित घर से 4 किलो 845 ग्राम चरस , 1 लाख 70 हजार 495 रुपए नगदी , 86 ग्राम सोना व 105 ग्राम चांदी बरामद की है ।
पुलिस ने सोमवार को नंगल जरियाला में दो युवकों को गिरफ्तार किया था इनके पास से पुलिस ने 5.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया था । पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो मुख्य आरोपित के घर से ये नशे की बड़ी खेप पकड़ी है । आरोपी कन्फेक्शनरी की दुकान चलाता है तो उसके साथ पकड़ा गया दूसरा आरोपी अजय कुमार अम्ब में एक वकील के पास मुंशी का काम करता है। आरोपी के पास से नशे की इतनी बड़ी खेप से इस बात की पुष्टि हो रही है कि ये अपने क्षेत्र में नशे का बड़ा रैकेट चलाता है और आसपास के क्षेत्रों में भी नशे की सप्लाई का कार्य कर रहा है ।
पुलिस इन आरोपियों के बैंक खातों को भी खंगाल रही है। आरोपी चरस की यह खेप कहाँ से लेकर आए यह भी पता करने में जुटी है पुलिस इस मामले में सभी कड़ियों की जांच करने में जुटी है। इस मामले में अभी कुछ लोग और भी पकड़े जा सकते है । डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर उसके घर से 4 किलो 845 ग्राम चरस, 1 लाख 70 हजार 495 रुपए नगदी, 86 ग्राम सोना व 105 ग्राम चांदी बरामद की है। मामले की जांच जारी इस मामले में सारे पहलू खंगाले जा रहे है ।
from WordPress https://ift.tt/3vkbxwQ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: