मंडीः हियुन गांव में बहू के सताए बुजुर्ग दंपति की मदद के लिए उठने लगे हाथ
मंडी। धर्मपुर उपमंडल के तहत आने वाली उपतहसील टिहरा के हियुन गांव में बहू के सताए हुए बुजुर्ग दंपति की मदद के लिए अब कई लोग आने लगे हैं। एक स्थानीय युवक मंडल ने इस दंपत्ति को गोद ले लिया है, जबकि पूर्व जिप सदस्य भूपेंद्र सिंह ने एसपी मंडी से जल्द आरोपी बहू को गिरफ्तार करने के लिए पत्र लिखा है। तीन दिन पहले एक बुज़ुर्ग दंपति की उनकी बहू ने बहुत बेरहमी से पिटाई की थी, जिसमें ससुर की बाजू टूट गई है और पूरे बदन में घाव पड़े हैं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ है। उधर, इस घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस ने सास ससुर की पिटाई करने वाली बहु के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इस बात को देखते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने हियुन गांव में बहु की पिटाई का शिकार बने नानक चंद और शोमा देवी से मुलाकात की। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाली बहु के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि गांव के युवक मंडल और महिला मंडल तथा ग्राम पंचायत ने इस दंपति को किसी दूसरे मकान में ठहराया है, क्योंकि उनकी बहू उन्हें घर में आने से भी रोकती है और मारपीट करती है। भूपेंद्र सिंह ने बताया किये महिला अपने सास ससुर से पिछले एक साल से ऐसी ही मारपीट कर रही थी, लेकिन यह लोक लाज के कारण चुप रहते थे, लेकिन जब बात हद से आगे बढ़ गई तब जाकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है।
नानक चंद ने पूर्व ज़िला पार्षद को यह भी बताया कि उनके बैंक खाते से बिना बताए अढ़ाई लाख रुपए भी निकाल दिये हैं। भूपेंद्र सिंह ने इस बारे पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री और एसडीएम धर्मपुर से आरोपी बहु को तुरंत गिरफ़्तार करने की मांग की है।
from WordPress https://ift.tt/2S4xSRj
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: