मंडीः अरिंदम चौधरी होंगे जिला मंडी के नए उपायुक्त
मंडी। आईएएस अरिंदम चौधरी को प्रदेश सरकार के द्वारा जिला मंडी का नया उपायुक्त बनाया गया है। इससे पहले इस पद पर आईएएस ऋग्वेद ठाकुर सेवाएं दे रहे थे। प्रदेश सरकार के द्वारा अब अरिंदम चौधरी को इस जिला की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अरिंदम चौधरी उत्तरप्रदेश बुलंदशहर के मूल निवासी हैं।
इनकी प्रारंभिक शिक्षा होली एंजल स्कूल गाजियाबाद से हुई है। इन्होंने बीटेक की है और यह साल 2014 के बैच के आईएएस हैं। चौधरी अब तक एसी अंडर ट्रेनिंग मंडी, एसडीएम हमीरपुर, स्पेशल सेक्रेटरी शहरी विकास व टीसीपी, एडीसी ऊना, विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी और आबकारी एवं कराधान विभाग के साथ स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम का प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी देख चुके हैं। बहुत ही ईमानदार और विकासशील अफसरों में जाने जाते हैं।
The post मंडीः अरिंदम चौधरी होंगे जिला मंडी के नए उपायुक्त appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3zNgmlD
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: