Ads Top

मंडीः हटली पुलिस ने नष्ट की हजारों मिलीलीटर शराब

 मंडी। हटली पुलिस ने पिछले साल 47 मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट कर दिया। इस बात की पुस्टि हटली थाने के कार्यकारी प्रभारी उधम सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद हटली क्षेत्र में पिछले साल 47 अवैध शराब के मामलों में पकडी गई अवैध शराब को एक्साइज विभाग की मौजूदगी में नष्ट किया गया।

 

इसमें देशी शराब 143250 एमएल, अंग्रेजी शराब 37500 एमएल और लाहण 22000 एमएल नष्ट की गई। पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान शराब को नाली में बहा दिया। इस मौके पर सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त सरकाघाट रमेश चौहान व एक्साइज विभाग के अधिकारी निर्देश चौहान मौजूद थे।



from WordPress https://ift.tt/3vJIhk7
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.