मंडीः यदोपति ठाकुर ने जलशक्ति मंत्री के सरकाघाट दौरे पर उठाए कई सवाल
मंडी। प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के सरकाघाट दौरे पर कई सवाल उठाए हैं।उन्होंने कहा कि सरकार के इतने बड़े मंत्री के द्वारा ही कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कहा कि इनके दौरे के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हुई, जो कि कोरोना के इस दौर में बहुत बड़ी लापरवाही है।
कहा कि प्रदेश की जनता पर सरकार के द्वारा इतनी सख्ती की जा रही कि अगर कहीं 20 से एक भी अधिक व्यक्ति शादी, अंतिम संस्कार या फिर अन्य समारोहों में दिख जाए, तो उसका हजारों का चालान काट रहे हैं। मगर सरकार कुछ भी करे, चाहे हजारों लोगों को अपने राजनीतिक कार्यक्रमों में बुला दे।
उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर जनता पर ही पाबंदियां क्यों लगाई जाती है, सरकार स्वयं उन नियमों का पालन क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के कार्यक्रमों पर तुरंत रोक लगाई जाए, नहीं तो युवा कांग्रेस जनता के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
from WordPress https://ift.tt/3xopE5D
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: