मंडीः आईएएस जफर इकबाल बने एडीसी डिवेल्पमैंट कम प्रोजेक्ट डारेक्टर
मंडी। सरकाघाट में बतौर एसडीएम सेवाएं देने के बाद आईएएस जफर इकबाल को प्रदेश सरकार ने नया कार्यभार सौंपा है। उनको एडिशनल डेप्टी कमीश्नर डिवेल्पमेंट कम प्रोजेक्ट डारेक्टर बनाया गया है। यह जिम्मेदारी उनको सोलन जिला में दी गई है। उनकी सरकाघाट के लिए बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए सरकाघाट के लोगों ने उनका आभार जताया है और उनको नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
बता दें कि सरकाघाट में दो साल के कम समय में ही आईएएस जफर इकबाल ने क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य किए हैं। कोराना के सबसे कठिन समय में भी इनके द्वारा कई जिंदगियों को बचाने के लिए कई बेहतर निर्णय लिए गए। वहीं, इस काल में बेरोजगार हो चुके और दो समय की रोटी के लिए मोहताज कई लोगों तक राशन और जरूरी सामान पहुंचाने के लिए इनके द्वारा बेहतर कार्य किया गया है।
The post मंडीः आईएएस जफर इकबाल बने एडीसी डिवेल्पमैंट कम प्रोजेक्ट डारेक्टर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3gTXM2J
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: