Himachal News: 140 ग्राम चिट्टे की खेप समेत दबोचे 28 वह 33 वर्षीय युवक
बिलासपुर: जिला बिलासपुर एसआईयू टीम ने दो युवाओं को चिट्टे सहित दबोचा ह पुलिस ने लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में संलिप्त दोनों युवा बिलासपुर शहर के डीयारा सेक्टर से संबंधित है। जिसमें एक युवक की उम्र 28 साल और दूसरे की उम्र 33 साल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम बिलासपुर द्वारा लखनपुर के समीप नाका लगाया हुआ थ इस दौरान एक अल्टो कार नंबर गाड़ी आई। अल्टो कार में दो युवक शामिल थे।
पुलिस ने जब कार की चेकिंग ली तो इन युवाओं के कब्जे से 140 ग्राम चिट्टा बरामद की गई। जिसके चलते पुलिस ने मौके पर मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया। बता दें कि बिलासपुर पुलिस द्वारा पिछले कल ही अफीम की भारी-भरकम खेप पकड़ी। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में 5 किलोग्राम अफीम पकड़ी थी। लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला हुआ है।
उधर इस बारे में डीएसपी हेडक्वार्टर राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो युवाओं को पकड़ा पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है जिसे सफलता मिली है। एसआईयू टीम में हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार, मनीष कुमार शामिल थे
from WordPress https://ift.tt/3wTr08q
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: