Himachal News: बिलासपुर में 1.61 ग्राम चिट्टे की खेप समेत आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में एक और सफलता हाथ लगी है। बिलासपुर पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए एक बाइक सवार को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के थाना कोट कहलूर की टीम प्रभारी अनिल कुमार की अगवाई में दबट नैहर पुल पर गश्त पर थी इसी दौरान वहां से एक मोटरसाइकल सवार आया, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया।
पुलिस को देखकर मोटरसाइकल चालक एकदम घबरा गया तथा मोटरसाइकल को पीछे मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, जिस पर पुलिस को इस पर शक हुआ और उन्होंने उसे पकड़ लिया। जब पुलिस टीम ने इस मोटरसाइकल चालक की तालशी ली तो पुलिस को उसके पास से एक पॉलीथिन लिफाफा मिला जब इसे खोल कर चेक किया तो इसमें से चिट्टा बरामद हुआ जब पुलिस ने इस चिट्टे का वजन किया तो यह 1.61 ग्राम निकला। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाना कोट कहलूर में मामला दर्ज किया। आरोपी युवक की शिनाखत रजत राणा उर्फ गिन्नी उम्र 22 वर्ष पुत्र जसपाल सिंह निवासी दबट डा0 मजारी के रूप में हुई है।
The post Himachal News: बिलासपुर में 1.61 ग्राम चिट्टे की खेप समेत आरोपी गिरफ्तार appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3xwFVFO
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: