Ads Top

Himachal News: मंडी नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर कार व बाईक में जोरदार टक्कर, दो लोग गंभीर घायल

मंडी ‘मौत का हाईवे’के नाम से मशहूर नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में मंगलवार को हाईवे पर स्थित चमुखा पर एक कार व बाईक में जोरदार टक्कर हो गई। वहीं इस हादसे में बाईक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक कार बिलासपुर से मंडी और बाईक मंडी से बिलासपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार और बाईक में जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में घायलों की शिनाख्त बाइक सवार विकास पुत्र व टोटली देवी पत्नी रोशन लाल निवासी कांगू के तौर पर हुई है। दुर्घटना के बाद घायलों को प्रारंभिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर में ले जाया गया। घायलों को प्रशासन द्वारा 2 हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर दे दी गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक कार और बाइक में टक्कर हुई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।



from WordPress https://ift.tt/3vuwgxU
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.