Ads Top

Himachal News: मंडी में 36 वर्षीय युवक ने जहरीले प्रदार्थ का सेवन कर दी जान

मंडी: मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र निहरी की बदैहण मरड़ा पंचायत के पनाहर गांव में एक 36 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगाने की कोशिश की है। वहीं समय रहते स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा उसकी हालत खराब होते देख लिया और तुरंत सीएचसी निहरी पहुंचाया गया। जहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है।

जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि निहरी क्षेत्र में युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निकल कर जान देने की कोशिश की गई है। लेकिन समय रहते परिजनों के देखने पर युवक को प्रारंभिक उपचार देने के बाद हालत गंभीर होने के कारण आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।

The post Himachal News: मंडी में 36 वर्षीय युवक ने जहरीले प्रदार्थ का सेवन कर दी जान appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3gFuZ1L
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.