Himachal News: बद्दी में एक निजी फैक्ट्री में भीषण आग, 4 मजदूर झुलसे,पीजीआई चंडीगढ़ रैफर
सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे क्षेत्र की उद्योगों में अब आगजनी की घटनाएं भी होनी शुरू हो चुकी है ताजा मामला बद्दी के सनसटी मार्ग पर स्थित हरसोरिया हेल्थकेयर उद्योग का है जहां पर दोपहर करीबन 3:00 बजे अचानक स्टोर में ब्लास्ट होने की वजह से आग लग गई आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
फैक्ट्री में काम करने वाले 4 मजदूर इस अग्निकांड में गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए पहले बद्दी के सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है । घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी की गाड़ियां मौके पर पहुंची आग को बेकाबू होता देख दमकल विभाग बद्दी द्वारा नालागढ़ फायर स्टेशन व बर्धमान से और दमकल विभाग नालागढ़ की गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुलाई गई आग बुझाने में अभी भी दमकल विभाग की 5 गाड़ियां लगी हुई है
लेकिन आग पर अभी भी काबू पाया नहीं जा सका है। आपको बता दें कि इस आगजनी की घटना में कारण तो साफ नहीं हो पाए हैं लेकिन आग लगने के कारण जहां 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और आगजनी की घटना के कारण फैक्ट्री मालिक को लाखों के नुकसान होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है फिलहाल दमकल विभाग, तहसीलदार पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर हैं और पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। आपको बता दें कि इस आगजनी की घटना को 2 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है
दमकल विभाग की अभी भी 5 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है और आग लगने के कारण तो साफ नहीं हो पाए हैं लेकिन बताया जा रहा है कि स्टोर में पहले केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट हुआ और उसके बाद आग पूरे स्टोर में फैल गई जिसमें 4 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है फिलहाल दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले आग पर काबू पाया जाएगा और उसके बाद ही नुकसान और कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
from WordPress https://ift.tt/3gmackX
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: