Himachal News: 53.02 ग्राम अफीम के साथ दबोचा आरोपी, जानिए कैसे मिली पुलिस को सफलता
ऊना: हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेडे अभियान में एक और सफलता मिली हुई है। यह सफलता जिला ऊना में दायरे में आने वाले पुलिस थाना हरोली की टीम को मिली हुई है। जहां पर उन्होंने पोलियां में एक व्यक्ति को अफीम सहित काबू किया है। पुलिस ने व्यक्ति के कब्जे से 53.02 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी की पहचान अविनाश कुमार निवासी गढ़शंकर जिला होशियापुर के रूप में हुई है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात्रि हरोली पुलिस पोलियां में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देख एक व्यक्ति घबरा गया और जेब से कुछ निकाल कर फैंक दिया। शक होने पर पुलिस ने व्यक्ति को काबू किया और फैंके हुए लिफाफे को उठाया, तो उसमें अफीम पाई गई। जिसका वजन 53.02 ग्राम था। पूछताछ करने पर व्यक्ति की पहचान अविनाश कुमार के रूप में ुहुई। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
from WordPress https://ift.tt/2RVOJpG
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: