Himachal News: चरस की बड़ी खेप, 8.490 किलोग्राम चरस व अवैध शराब के साथ दबोचा आरोपी
मंडी : मंडी जिला पुलिस का नशे के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी है। इसके अंतर्गत मंडी पुलिस को पधर क्षेत्र में चरस माफिया के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों से 8.490 किलोग्राम चरस के साथ अवैध शराब भी बरामद की गई है। मामले डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी,मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट-3 के प्रभारी कमलेश कुमार और एसएचओ पुलिस थाना पधर अनिल कुमार ने टीम सहित गुप्त जानकारी के आधार पर गांव चौकी,उपतहसील कटौला में आरोपी प्रेम सिंह के घर दबिश दी।
इस दौरान पुलिस टीम को आरोपी के घर से 8.490 किलोग्राम चरस और 24 बोतलें देसी शराब,12 बोतल बीयर तथा 12 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। वहीं पुलिस के तलाशी अभियान के दौरान आरोपी से 49700 रुपए भी बरामद किए गए। इसके उपरांत पूछताछ के दौरान आरोपी प्रेम सिंह ने अपने सहयोगी गुलाब सिंह पुत्र धर्मदास का भी शामिल होना बताया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पधर क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों से बड़ी मात्रा में चरस और अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
The post Himachal News: चरस की बड़ी खेप, 8.490 किलोग्राम चरस व अवैध शराब के साथ दबोचा आरोपी appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3q72a2v
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: