Himachal News: होशियारपुर मार्ग पर 9.53 ग्राम चिट्टे सहित 2 युवक गिरफ्तार
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल गगरेट में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गगरेट पुलिस ने नशा माफिया की कमर तोड़ दी है। नंगल जरियालां में चिट्टा तस्करी के मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई थी की गगरेट पुलिस ने सोमवार को ही देर रात गगरेट होशियारपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर दो कार सवार युवकों को 9.53 ग्राम चिट्टे साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । जानकारी के अनुसार आरोपित एक कार में रात 11:20 मिंट पर होशियार पुर की तरफ से गगरेट की और आ रहे थे ।
कोविड -19 नाके पर जब पुलिस जवानों द्वारा गाड़ी के कागजात जांचने के लिए इन्हें रोका गया । जैसे ही युवक ने कागज निकालने के लिए डैशबोर्ड खोला तो वैसे ही गाड़ी के डैशबोर्ड से एक पॉलिथीन की छोटी सी पन्नी नीचे गिरी जिसमे एक माचिस के अंदर 9.53 ग्राम चिट्टा एक फॉयल पेपर के अंदर रखा हुआ मिला । पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करके आगामी जांच शुरू कर दी है । बता दे कि हिमाचल -पंजाब सीमा पर पुलिस का कोई भी जांच नाका न होने के कारण नशा तस्कर बड़ी आसानी से हिमाचल में नशे की खेप के साथ प्रवेश कर जाते है।
इन दिनों कोरोना महामारी के चलते हिमाचल में प्रवेश को लेकर नियमों में बदलाब किया गया । इस बदलाब के बाद हिमाचल पंजाब सीमा पर बने कोविड चेक पोस्ट पर नशा तस्कर पकड़े गए है । हालांकि पंजाब से जिला ऊना में आने के लिए 23 आधिकारिक रास्ते है जबकि छोटे छोटे अनेक वैकल्पिक मार्ग भी है । पुलिस ने कोविड प्रोटोकाल के कारण हिमाचल प्रवेश सीमाओं पर सख्ती की हुई है जिस कारण ये दो बड़े मामले पुलिस की गिरफ्त में आए है । डीएसपी अम्ब सृष्टि ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुनील कुमार पुत्र रुमेल सिंह व सुरेंद्र बंसल पुत्र रघुवीर निवासी दुसडका जिला हमीरपुर को 9.53 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है । इनके खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी है ।
from WordPress https://ift.tt/3zmg9Wx
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: