Ads Top

Himachal News: गांजे की खेप समेत गिरफ्तार हुए आरोपी को अदालत ने भेजा पुलिस रिमांड पर, उत्तराखंड के रास्ते हिमाचल पहुंचा था गांजा

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के पुरूवाला में दो करोड़ के गांजे खेप के साथ पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से तीनों आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस इस मामलें में कड़ी पूछताछ कर रही है। जिसमें कई खुलासे हो सकतें है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की उत्तर पूर्वी राज्य से उत्तराखंड के रास्ते हिमाचल की तरफ करोड़ों रुपए की गांजे की खेप लाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस टीम ने रात को नाका लगातार एक ट्रक से 303 किलो गांजे की खेप के साथ युशूफ अली पुत्र चितरुदीन निवासी उपर भंगानीए कादर अली पुत्र गुल्जारदीन निवासी सिंघपुरा सतोहिद अली पुत्र कबुल्दीन निवासी अपर भगानी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को मंगलवार को पांवटा साहिब की अदालत में पेश किया जहां से तीनों आरोपियों के पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।

नशा माफियाओं के गिरोह का हो सकता है परदाफाश

पांवटा साहिब में पुलिस ने पकड़ी करोड़ो रुपए की गांजे की खेप अभी तक प्रदेश में सबसे बड़ी कारवाई बताई गई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। सूत्र बता रहे है की नशा माफि याओं को एक गिरोह है। जो पूर्वी राज्य से हिमाचल में गांजे की खेप पहुंचाते थे। तथा यहां से नशा माफिया हिमाचल सहित पड़ोसी राज्य उत्तराखंडए हरियाणा व पंजाब तक पहुंचाते थे। जिसमें एक बहुत बड़ा गिरोह बताया जा रहा है। जिसमें पुलिस बहुत जल्द गिरोह का पदार्फाश कर सकते हैं। यह भी बताया जा रहा है की पांवटा साहिब के डी.एस.पी वीर बहादुर इस मामलें में काफी समय से नजर बनाए हुए थे तथा कई गुप्त टीमें इस काम में लगी हुई थी।




जैसे ही पुलिस को पुख्ता सूचना मिली तो पुलिस ने धरपकड़ कर करोडों रुपए के गांजे का पदार्फाश किया जिससे नशा माफियाओं में खलबली मच गई है। पांवटा साहिब केडी.एस.पी वीर बहादुर के नेतृत्व में 4 महीने में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई की है इससे पहले फरवरी माह में पहुंचा पुलिस ने साढे 400 किलो चूरा पोस्त तथा माजरा पुलिस ने अप्रैल माह में 844 किलो चूरा पोस्त के खेप पकड़ कर नशा माफियाओं की कमर तोड़ दी। पुलिस की नशे के खिलाफ कारवाई जारी है। पांवटा साहिब के डी.एस.पी वीर बहादुर ने बताया कि गांजे की खेप के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से तीनों आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस इस मामलें में गहनता से जांच कर रही है।



from WordPress https://ift.tt/3ilQMOD
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.