Himachal News: ऊना में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला पर पत्थर से हमला, अस्पताल भर्ती
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के दायरे में आने वाले पुलिस थाना बंगाणा के तहत बैहरड़ में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला पर पत्थर से हमला कर दिया। इतना ही नहीं पड़ोसियों ने महिला के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट भी की। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नजीरां बीबी ने बताया कि रविवार सुबह घर के घर के साथ लगती जमीन पर साफ-सफाई कर रही थी।
इतने में पड़ोस के कमालदीन, मंजूर अहमद व उसकी पत्नी नीतू मुझे गाली गलोच करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने बीच बचाव कर मुझे बचाया। नजीरां बीबी वापिस घर जाने लगी, तो तीनों ने मेरा रास्ता रोककर हाथ मुक्को से मारपीट शूरू कर दी तथा नीतू ने पत्थर उठाकर मेरी छाती पर मार दिया। मौके पर पहुंचे नजीरा बीबी की बहू ने अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
from WordPress https://ift.tt/2RQpll3
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: