Himachal News: बिलासपुर के स्वारघाट में मिले तेंदुए के दो शावकों के शव
बिलासपुर: जिला बिलासपुर के स्वारघाट उपमंडल के सरनी गांव के पास तेंदएु के दो शावक मृत मिले हैं। जिसके चलते वन विभाग के अलावा पुलिस टीम ने भी मौके पर निरीक्षण किया है। वहीं, इन शावकों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को लैहड़ी वीट के तहत शावक होने की सूचना मिली। जिसके चलते स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया। जिसके चलते वन विभाग के वनरक्षक सुरेश पाल के अलावा एएसआई राजेश पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मृत शावकों की उम्र करीब एक से डेढ़ माह तक की है।
विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए इन शावकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इन शावकों की मौत कैसे हुई है इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा। उधर, इस बारे में डीएसपी नयनादेवी अभिमन्यू ने बताया कि उन्हें वन विभाग की ओर से सूचना मिली थी कि सरनी गांव में दो शावक मृत मिले हैं।
जिसके चलते पुलिस टीम ने निरीक्षण किया। वहीं, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की घट्टेवाल बीट के वन रक्षक इब्राहिम मोहम्मद ने नयनादेवी चौकी में शिकायत दी थी। जिसके चलते पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
The post Himachal News: बिलासपुर के स्वारघाट में मिले तेंदुए के दो शावकों के शव appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3q8yZMk
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: