Ads Top

Himachal News: चरस की खेप समेत दबोचा हरियाणा निवासी, गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के उपमंडल बरमाणा पुलिस ने नाका के दौरान चरस के साथ हरियाणा राज्य के एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमाणा पुलिस की ओर से एनटीपीसी कार्यालय के पास कैंची मोड़ पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस द्वारा यहां से गुजरने वाले वाहनों की चैकिंग ली जा रही थी। शाम करीब साढ़े सात बजे मनाली की ओर से एक सफेद रंग स्विफ्टडिजाइर पंजाब नंबर कार बिलासपुर की ओर से आई।

जिसे पुलिस द्वारा चैकिंग के लिए रोका ागया। जब पुलिस द्वारा इस कार की चैकिंग ली गई तो इसमें हरियाणा राज्य का 37 वर्षीय एक व्यक्ति सवार था। जब पुलिस टीम द्वारा कार की चैकिंग ली गई तो कार की कंडक्टर सीट के पीछे सीट, कवर की जेब में एक पीले रंग के छोटे से बैग में चरस बरामद हुई। पुलिस द्वारा इस दौरान 97 ग्राम चरस बरामद की गई। जिसके चलते पुलिस ने मौके पर ही इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, गाड़ी को भी जब्त कर आगामी कार्रवाई की। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की है।

The post Himachal News: चरस की खेप समेत दबोचा हरियाणा निवासी, गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3xxdSpK
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.