Himachal News: निजी अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट, पुलिस ने दर्ज हुआ मामला
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के सदर थाना के तहत भड़ोलियां खुर्द स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट हुई है। इसके साथ ही डॉक्टर ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी के आरोप जड़े है। डॉक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला आरोपी भी डॉक्टर है, जो कि निजी अस्पताल में पहले कार्य करता था। पुलिस को दी शिकायत में विजेंद्र मिन्हास निवासी बसदेहड़ा ने बताया कि वर्ष 2018 से भड़ोलियां खुर्द में निजी अस्पताल खोला हुआ है,
जहां पर डॉक्टर सतिंद्र सिंह ने दो वर्ष तक काम किया। जिसे बाद मुझ से रंजिश रखता था। गत दिवस डा. सतिंद्र अपने साथ आधा दर्जन लोगों के साथ अस्पताल में आया और हंगामा करने लगा। हंगामा होता देख जब विजेंद्र मिन्हास बाहर निकला, तो धक्का मुक्की शुरू कर दी। इतना ही सतिंद्र ने मेरे स्टॉफ को भी धमकाया। ऐसे में विजेंद्र मिन्हास ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
The post Himachal News: निजी अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट, पुलिस ने दर्ज हुआ मामला appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/35sCzrb
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: