Himachal News: रिहायशी इलाके में आ पहुंचा घायल बारहसिंगा, वन विभाग की टीम पहुंची मौक पर
अर्की: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के अर्की मुख्यालय की नगर पंचायत के वार्ड नंबर-1 के बनेड़ी में जंगल की तरफ से घायल बारहसिंगा कराहता हुआ रिहायशी क्षेत्र में आ पहुंचा और सड़क किनारे गिर गया। स्थानीय लोगों ने घायल बारहसिंगा को देख कर तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग व पशुपालन विभाग के चिकित्सक की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
घायल बारहसिंघा की गंभीर हालत को देखते हुए पशु चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार देने के पश्चात वाइल्डलाइफ शिमला के हवाले कर टूटीकंडी अस्पताल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि को अर्की मुख्यालय के वार्ड नं. 1 के बनेड़ी में एक घायल बारहसिंगा रिहायशी इलाके में आ पहुंचा, जिसे वन विभाग कर्मियों द्वारा उपचार के बाद वाइल्डलाइफ के हवाले कर टूटीकंडी हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
डीएफओ कुनिहार एचके गुप्ता ने बताया कि सोमवार रात्रि को गांव के लोगों द्वारा विभाग के कर्मियों को फोन द्वारा सूचित किया गया कि घायल बारहसिंगा सड़क किनारे गिरा पड़ा है।
from WordPress https://ift.tt/3gvYdkZ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: