Himachal News: स्कूल बंद होने पर शातिर चोरों ने भवन में लगी एलईडी पर किया हाथ साफ
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के दायरे में आने वाले गोंदपुर बनेहडा लोअर में लगातार हो रही चोरियों का सिलसिला रुक नहीं रही है । पिछले सप्ताह स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र से शातिर चोरों ने कंप्यूटर चोरी कर लिया था और अब गत रात्रि स्थानीय राजकीय प्राथमिक पाठशाला से चोरों ने स्कूल में लगी एलईडी चोरी ली।
स्थानीय पंचायत प्रधान रवि कांता, पंचायत सदस्य एडवोकेट राज कुमारी, उप प्रधान बलवंत सिंह, सदस्य यशपाल और पूनम कुमारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस को सूचित किया। स्कूल की मुख्य अध्यापक रोमिता देवी एवं मिड डे वर्कर ने बताया कि चोरों ने ताला तोड़कर अंदर से स्कूल से लगी एलईडी चोरी करके ले गए हैं।
मौके पर अंब थाना से पहुंची पुलिस की टीम देवेंद्र जसवाल, कृष्ण देव और दलबीर सिंह ने स्थिति का जायजा लिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी। उधर स्कूल की मुख्य अध्यापिका रोमिता कुमारी ने बताया कि इस बारे में उन्होंने इस की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को भी दे दी गई है। डीएसपी अंब सृष्टि पांड़े ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है। पुलिस जांच कर रही है।
from WordPress https://ift.tt/35hEAXm
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: