Himachal News: डेढ़ वर्षीय बच्चें सहित रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुई महिला,जांच में जुटी पुलिस
मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में उपमंडल सुंदरनगर के घांघणु क्षेत्र से एक 22 वर्षीय विवाहिता डेढ़ साल के बच्चे सहित रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई है। महिला की तलाश परिजनों ने हर जगह लेकिन जब उसका कोई सुराग न मिला तो उन्होंने थाना सुंदरनगर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में महिला के पति ने कहा है कि 31 मई सोमवार सुबह 9 बजे से उसकी पत्नी डेढ़ साल के बच्चें सहित लापता है।
उन्होंने परिवार के साथ उसकी हर संभावित जगहों पर तलाश की है। लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी नही मिल पाई है। हलांकि बताया जा रहा है कि महिला की तलाश के परिजनों ने गांव के आलाव अन्य गांव में भी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर महिला और उसके बच्चे की तलाश के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।
from WordPress https://ift.tt/3uK9oKr
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: