Himachal News: बुजुर्गों के साथ समय बिताए युवा, कंगना ने युवाओं से की अपील
मनाली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से युवाओं से अपील की है कि वे अपने घर में रहने वाले बजुर्गों का समान करे और उनके साथ समय भी बताएं। बुजुर्गों का आशीर्वाद हमेश साथ रहता है और उनके द्वारा जो ज्ञान दिया है। वो जीवन में हर समय कम आता है। कंगना रनौत इन दिनों मंडी जिला के भांबला में अपने पैतृक निवास स्थान पर रह रही है। कंगना रनौत ने ने अपनी दादी के साथ ही मुलाकात की और इन पलों को सोशल मीडिया में सांझा किया।
सोशल मीडिया में कंगना रनौत ने लिखा कि दादाजी की मौत के बाद में पहली बार अपनी दादी से मिल रही है। जिससे उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है। मैं अपने दोस्तों से कहना चाहती हूँ कि अपने बजुर्गो को वक़्त दे, उनसे उनकी बचपन और युवा अवस्था की कहानियाँ सुनेंगे तो आपको बहुत मजा आएगा और इतनी सारी चीजें सीखने को मिलेंगी जो आपको जीवन में एक नया दृष्टिकोण देंगी, और यह तो सब जानते ही हैं जो उनसे प्यार मिलता है उससे मन कितना हल्का हो जाता है ।
from WordPress https://ift.tt/3pcY2gP
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: