Ads Top

Himachal News: चिट्टे व चरस की खेप समेत कुल्लू व पंजाब के चार युवक गिरफ्तार, बॉर्डर पर पुलिस को मिली सफलता

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल गगरेट पुलिस ने हिमाचल पंजाब सीमा नंगल जरियाला में 5.64 ग्राम चिट्टे सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अरविंद राणा व अजय उर्फ मुंशी निवासी कुठेड़ा खैरला के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रोवेशनल सब इंस्पेक्टर पूनम के नेतृत्व में नंगल जरियालां में दो युवकों को 5.64 ग्राम चिट्टे के सहित गिरफ्तार किया है। दोनों युवक पंजाब के होशियारपुर से चिट्टा लेकर हिमाचल में प्रवेश कर रहे थे, तो पुलिस की टीम ने इन्हें जांच के लिए रोका।

तलाशी करने पर इनके पास से 5.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में किम्मत हजारों रुपए में बताई जा रही है । एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि अरविंद राणा निवासी कुठेड़ा खैरला व अजय उर्फ मुंशी को चिट्टे के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज करके जांच की जा रही है कि ये खेप कहाँ से आई है और कहां के लिए ले जाई जा रही है।

वहीं दूसरी ओर जिला पुलिस ने कुल्लू जिला के दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों युवकों के कब्जे एक किलोग्राम 20 ग्राम चरस बरामद की गई है। जीप में सवार यह दोनों युवक चरस की खेप लेकर जा रहे थे। लेकिन पुलिस की नजरों से नहीं बच सके। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस की ओर से गत रात्रि निहाल सैक्टर में थाना के समीप ही नाका लगाया हुआ था।

इस दौरान एचपी नंबर जीप के सवार होकर दो युवक घागस की ओर से आए। पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर इस जीप को चैकिंग के लिए रोका गया। जैसे ही पुलिस ने गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका तो गाड़ी में बैठे दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और वहां से भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन इन युवकों के प्रयास सफल नहीं हो पाए। वहीं, पुलिस ने जब जीप की चैकिंग की गई तो कंडक्टर सीट के नीचे एक बैग में एक किलोग्राम 20 ग्राम चरस बरामद हुई।

जिसके चलते पुलिस ने मौके पर ही युवकों को गिरफतार कर लिया। मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान जीप चालक श्यामलाल तहसील सदर जिला कुल्लू उम्र 24 वर्ष तथा साथ बैठे सुंदर पाल तहसील थाना सदर जिला कुल्लू उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसे सफलता भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया को नहीं बख्शा जाएगा। जो भी नियमों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



from WordPress https://ift.tt/3wpngeX
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.