Ads Top

सोलन पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में चार युवको से पकड़ी चिट्टे की खेप-Himachal Solan News

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन पुलिस नशे के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है इसी कड़ी में बीती रात पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में शिमला के चार युवको से चिट्टा के साथ पकड़ने में सफलता हांसिल की है. एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पहले मामले में सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर पिक अप नंबर एचपी 92-0951 को चेक किया। पिकअप में दो युवक बैठे हुए थे जिनसे पुलिस ने 12 पॉइंट 70 ग्राम हीरोइन बरामद किया।

युवको की पहचान 24 वषीर्या संजीव कुमार पुत्र गंगाराम निवासी गांव पलारन डाकघर कोटला तहसील कुमार सेन जिला शिमला तथा 27 वषीर्या अमन पुत्र कृष्ण चंद निवासी गांव चालन डाकघर किंगल तहसील कुमार सिंह जिला शिमला के रूप में हुई है। वही दूसरे मामले में सोलन थाना के अंतर्गत सपरून चौकी की टीम रात्रि गश्त के नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप नंबर एचपी 95-6862 की चेकिंग की।



चेकिंग करने पर पुलिस ने पिकअप में बैठे दो युवको से 3 पॉइंट 59 ग्राम चिट्टा हीरोइन बरामद किया। युवको की पहचान 31 वषीर्या अमोल चौहान पुत्र भूपेश चौहान व् 27 वषीर्या केतन पुत्र भूपेश चौहान निवासी गांव व डाकघर बूटी तहसील कुमार सेन जिला शिमला के रूप में हुई है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



from WordPress https://ift.tt/3c8QUN9
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.