Himachal: खेत में पेड़ के साथ फंदा बनाकर बुजुर्ग व्यक्ति ने की आत्महत्या, जानिए सुसाईड नोट पर क्या लिखा
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के दायरे में आने वाले नमहोल चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकरोहा में एक व्यक्ति ने अपने खेत में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नंद लाल 60 साल के तौर पर हुई है। अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुबह के समय कुछ लोग शिव धाम के पास जब सिकरोहा की ओर जा रहे थे तो इस दौरान कुछ लोगों ने पेड़ से लटका एक व्यक्ति देखा।
जिसके चलते इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना नमहोल चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं एएसपी अमित कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार की अगवाई आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसकी जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे उसने अपनी मर्जी से फंदा लगाने की बात कही है। उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया है।
उधर इस बारे में डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार ने कहा कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। लेकिन मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उक्त व्यक्ति ने किसी पर भी संदेह नहीं जताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर अस्पताल भेज दिया है।वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
from WordPress https://ift.tt/3yN3XOl
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: