IGMC शिमला में ब्लैक फंगस के दो नए संदिग्ध मरीजों की हुई पुष्टी
शिमला: हिमाचल प्रदेश के आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में ब्लैक फंगस के दो नए मामले सामने आए है। बताया जा रहा है कि दोनों मरीजों को जब आंखों में समस्या आई थी तो उन्हें आईजीएमसी (IGMC) रैफर किया गया था। जहां पर दोनों मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टी हुई है। इन मरीजों में एक शिमला व एक हमीरपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि एक संक्रमित की सर्जरी हो गई है।
जिसके बाद मरीज को डॉक्टरों ने अपनी गिगरानी में रखा हुआ है। वहीं अस्पताल में भर्ती अन्य तीन मरीजों पर भी डॉक्टरों ने निगरानी बनी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता आइजीएमसी में इस बीमारी से पीड़ित सात मरीज उपचार के लिए आ चुके है। इनमें दो की मौत हो गई थी। अधिकांश मरीज हमीरपुर से थे। अस्पताल में अब तक हमीरपुर से चार सोलन से दो और शिमला से एक ब्लैक फंगस का मामला सामने आ चुका है।
from WordPress https://ift.tt/34DAcS3
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: