Kullu News: चरस की खेप समेत दबोचे पंजाब के तीन युवक, पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली सफलता
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू पुलिस को लगातार नशे के तस्करों को दबोचने में सफलता मिली हुई है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने तीन चरस आरोपियों को दबोचा हुआ है। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में नशा तस्करी के आरोप में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके कब्जे से 823 ग्राम चरस भी बरामद कर ली गई ह। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों से नशा तस्करी के अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरी पुलिस की एक टीम ने डुंखरा के पास नाकाबंदी लगा रखी थी। उसी समय पुलिस ने मणिकर्ण से भुंतर की ओर आ रही पंजाब न0 कि टैक्सी को चैकिंग के लिए रोका। जिसमे 3 लोग स्वार थे और तलाशी करने पर टैक्सी में सवार युवकों से 823 ग्राम चरस बरामद की गई।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मनिकर्ण घाटी में जरी के डुंखरा में पुलिस टीम ने नाका लगा रखा था। और एक टैक्सी नम्बर PB01C4162 को चैकिंग के लिए रोका तो तलाशी के दौरान उसमें सवार युवकों से 823 ग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने बताया कि सुखप्रीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी चक्रिवाई नजदीक गुरुद्वारा पठानकोट पंजाब, आकाश ठाकरे पुत्र प्रवेश ठाकरे निवासी बीआर रोड़ सवर्ण नगरी उपकार नगर पश्चिमी महाराष्ट्र व क्रांस व्रायन मिनोसिस पुत्र व्रायन मिनोसिस निवासी जुहू चन्द्रा डाकखाना पालघर तहसील वसई तलुका जिला पालघर महाराष्ट्र को 823 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी करवाई अमल में लाई जा रही है।
from WordPress https://ift.tt/3p7sk4G
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: