Mandi: ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित सात साल के बच्चे के इलाज को किशोर राणा ने दी 21 हजार की राशि
मंडी। सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए सरकाघाट के निवासी तथा प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य किशोर राणा ने बरच्छवाड़ पंचायत के सात वर्षीय कृश ठाकुर पुत्र स्वर्गीय जितेंद्र के इलाज के लिए परिवार को 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की है। सात वर्षीय कृष ठाकुर ब्रेन ट्यूमर होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है। इस बालक के दादा प्रेम ने भी किसी समय भाजपा सरकाघाट के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर अपनी खास पहचान बनाइ थी और पार्टी में सेवाएं दी थी।
कुछ समय पहले उनका देहांत हो गया था और बाद में इनके बेटे जितेंद्र का भी देहांत हो गया। यह परिवार आज बीमारी के इस कठिन दौर से गुजर रहा था तो किशोर राणा को जब इस बात का पता चला तो वह तुरंत इस परिवार की सहायता के लिए उनके घर पहुंच गए। उन्होंने परिवार को यह मदद राशि सौंपी और कहा कि वह इनकी हर संभव मदद करेंगे। बता दें कि कोविड-19 में अब तक काफ़ी लोगों की यह मदद कर चुके हैं। कृश के परिवार को मदद देने के मौके पर वह स्वयं भी मौजूद रहे। उधर, इनके इस नेक कार्य से क्षेत्र के लोग बहुत प्रभावित हैं। इसके लिए मुकेश राणा, मधू मोहन ठाकुर, नरेश कुमार, पूर्व प्रधान बरच्छवाड़ विजय कुमार ने इनका आभार जताया है।
बता दें कि किशोर राणा उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत रोपड़ी से संबंध रखते हैं। इनकी जीवनशैली की कहानी भी एक गरीब और मध्यमर्गीय परिवार से शुरू हुई है। पर आज इनकी अच्छी शिक्षा और कड़ी मेहनत ने इन्हें इस मुकाम पर पहुंचा दिया है कि जहां भी जरूरतमंद और असहाय लोग मिलते हैं, उनकी तुरंत सहायता करने के लिए आगे हाथ बढ़ाते हैं।
from WordPress https://ift.tt/3gyAijg
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: