Solan News: तेंदुए की खाल समेत दबोचा आरोपी, इंटरनेशनल मार्किट में लाखों की कीमत
सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन पुलिस जहा एक तरफ कोविड़ काल में अपनी डियूटी बखूबी निभा रही है। वही नशातस्करो सहित अन्य तस्करो को भी सलाखों के पीछे पहुँचाने में जुटी हुई है। सोलन की परवाणु पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर तेंदुए की खाल को पकड़ने में सफलता हांसिल की है। पुलिस टीम को यह सफलता परवाणु के कामली रोड पर मिली। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टिकी है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की परवाणु थाना प्रभारी दयाराम को मुखबिर खास से सुचना मिली की कडीन गांव का रहने वाला एक व्यक्ति तेंदुए की खाल को बेचने के लिए परवाणु आ रहा है
जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कमली रोड पर 34 वर्षीय राजिंदर कुमार सपुत्र हरी सिंह निवासी गांव कडीन ,नया ग्राम कसौली से एक तेंदुए की खाल बरामद की।पुलिस ने यह खाल राजिंदर द्वारा उठाये गए पीठू बेग से बरामद की । पुलिस द्वारा तेंदुए की खाल को नापे जाने पर उसकी लम्बाई साढ़े सात फुट (94इंच )के करीब थी। इंटरनेशनल मार्किट में तेंदुए की खाल की कीमत लाखो में बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि राजिंदर पेशे से ड्राइवर है और खेतीबाड़ी का काम भी करता है।
वही अब पुलिस इस जाँच में जुटी है की यह व्यक्ति इस खाल को किसको बेचने जा रहा था। क्या इसके तार कही इंटरनेशनल मार्किट से तो नहीं जुड़े है। पुलिस इस व्यक्ति के मोबाइल डिटेल भी खंगाल रही है। उन्होंने बताया की पुलिस द्वारा वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हर पहलु की बारीकी से जाँच की जा रही है।
The post Solan News: तेंदुए की खाल समेत दबोचा आरोपी, इंटरनेशनल मार्किट में लाखों की कीमत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2S2EVtW
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: