Ads Top

हिमाचल: न्यू प्रेम बस व ट्रक में जोरदार टक्कर, ट्रक चालक समेत 12 यात्री घायल

मंडी: हिमाचल प्रदेश के शिमला मंडी राष्ट्रीय (Shimla Mandi National of Himachal Pradesh) राजमार्ग-205 पर दाड़लाघाट (darlaghat) के समीप आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। जहां पर एक निजी बस व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में ट्रक चालक 12 यात्री घायल हुए है। घायलों को तुरंत उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर कुछ घायलों को उपचार देने के बाद छुट्टी कर दी है। वहीं कुछ घायलों को रैफर किया गया है।

वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। घायल ट्रक चालक की पहचान कमल जीत निवासी सुरजपुर, पिपलुघाट के रूप में हुई है। ट्रक चालक ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया है कि जब वह ट्रक नंबर एचपी-62बी-3627 में सीमेंट लोड करके दाड़लाघाट से शिमला को जा रहा था तो शिमला कि तरफ से न्यू प्रेम बस नंबर एचपी-68-5959 तेज रफ्तारी व गलत दिशा से आने की वजह से इसके ट्रक से टकरा गई।




इस हादसा में उसे व बस में बैठी सवारियों को चोट आई है घायलों में ममता निवासी बातल अर्की, राधा दाड़लाघाट, हेमलता निवासी शालाघाट, रणवीर निवासी हिरा नगर शिमला, इंद्रा देवी निवासी टूटू, किशनलाल निवासी मंडी, नम्रता निवासी जोगिंद्रनगर मंडी, दुर्गेश निवासी शिमला, जोगिंद्र सिंह कांगड़ा बस चालक, कमलजीत निवासी पीपलुघाट अर्की।

The post हिमाचल: न्यू प्रेम बस व ट्रक में जोरदार टक्कर, ट्रक चालक समेत 12 यात्री घायल appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3lfYQBD
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.