Ads Top

कोरोना मुक्त हुए जिला के कोविड अस्पताल, कोरोना महामारी की शुरूआत से अब तक जिले में 13,341 संक्रमित

ऊना: जिला ऊना के सभी कोविड अस्पतालों में एक भी संक्रमित इलाज के लिए भर्ती नहीं है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में हरोली तथा पालकवाह में कोविड अस्पताल बनाए गए हैं तथा दोनों ही अस्पताल बीते शनिवार से खाली हो गए हैं और यहां पर कोई भी कोरोना मरीज नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे आ गई है और सभी होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि जिला ऊना के लिए यह राहत की बात है, लेकिन अभी भी लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

कोविड-19 वायरस अभी भी हमारे बीच ही है तथा सभी सावधानियों का पालन आवश्यक है। विशेषज्ञ तीसरी लहर की भी चेतावनी दे रहे हैं, जो दूसरी लहर जितनी ही खतरनाक सिद्ध हो सकती है। ऐसे में सभी अपना टीकाकरण कराएं तथा दो गज की दूरी के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। जिलाधीश ने कहा कि कोरोना महामारी की शुरूआत से अब तक जिला ऊना में 13,341 संक्रमण के मामले सामने आए हैं,

जिनमें से 13,002 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए, जबकि 241 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि जिला में आरटी-पीसीआर का पॉजीटिविटी रेट 1.52 प्रतिशत हो गया है, जबकि रैट की दर 0.94 प्रतिशत है। राघव शर्मा ने कहा कि तीसरी लहर के लिए भी जिला प्रशासन ऊना ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला में तीन आॅक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिनमें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, मेक शिफ्ट अस्पताल पालकवाह तथा हरोली अस्पताल शामिल हैं। यह सभी आॅक्सीजन प्लांट जल्द ही क्रियाशील होंगे। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में आॅक्सीजन युक्त बैड की संख्या में बढ़ाई जा रही है।

The post कोरोना मुक्त हुए जिला के कोविड अस्पताल, कोरोना महामारी की शुरूआत से अब तक जिले में 13,341 संक्रमित appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3qOWCKh
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.